[ ‘भारतीय संवाद’ संवाद सूत्र ]
चोरों ने फिर से अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया है | बीती रात [ 15 / 16 सितंबर 18 ] को बलरामपुर के हर्रैया थाना क्षेत्र के सहिजना ग्राम पंचायत के दो गांवों – बेलवादम्मार और मैनडीह में चोरियां हुईं | बेलवादम्मार में चोरों ने लाल मणि के घर जमकर लूटपाट की | हज़ारों रूपये के सामान व नक़दी लेकर चंपत हो गए , जबकि मैनडीह में मूने यादव के घर में नक़ब लगाया ही था कि लोग जग गए , जिससे चोर भाग खड़े हुए | लोग डरे हुए हैं और अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं | यह समाचार लिखने तक पुलिस मौक़े पर नहीं पहुंची थी | ग्रामीणों ने इलाक़े में पुलिस गश्त की मांग की है | उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष 27 मई 2018 को उक्त थानान्तर्गत ग्राम मैनडीह में राजेश्वरी वर्मा पुत्र झिन्नू के दो कमरों में नकबजनी की गई और चोर हज़ारों रुपयों की नक़दी और जेवरात चुरा ले भागे | इस सिलसिले में थाने में जो तहरीर दी गई है , उसमें चोरों द्वारा पचास हज़ार रुपए के माल ले भागने का बात कही गई है | इसमें ज़ेवरात के साथ ही बीस हज़ार रुपए की नक़दी और एक अदद सोने की चेन शामिल है | इस घटना के दूसरे दिन की रात में पुलिस ने गाँव में गश्त की , लेकिन वह अभी तक न ही चोरों को गिरफ्तार कर पाई है और न चोरी गए सामानों की बरामदगी हुई , जिससे चोरों के हौसले बढ़े हुए हैं | कुछ समय पहले इसी गांव में बल्लम नामक व्यक्ति के यहाँ ने अपना हाथ साफ़ किया था , लेकिन चोरों को नहीं पकड़ा जा सका | सामान की बरामदगी भी नहीं हुई | बल्लम ने चोरी की जो तहरीर थाने में दी थी , उसमें संदिग्ध चोरों का नाम भी उजागर किया था , लेकिन पुलिस ने न ही संदिग्ध चोरों से किसी से पूछताछ की और न ही किसी की गिरफ़्तारी की | सामान की बरामदगी तो बहुत दूर की बात है | उलटे जिस व्यक्ति को चोरों ने निशाना बनाया , उसे ही गाँव छोड़ना पड़ा है | बल्लम अब अन्यत्र गाँव में रहने के लिए मजबूर है | ऐसे में चोरों के हौसले बुलंद हैं |
tags : balrampur thief, harraiya, people scared, police patrol