ये हैं धनी राम चोंगिहार, जो पिछली मुलाक़ात मेंअपने को वैद्य बताते थे | दावा करते हैं कई बीमारियां ठीक करने का ! सिरदर्द से लेकर हर प्रकार का दर्द ठीक करने की बात करते थे | पिछले दिनों वे बलरामपुर के हर्रैया सतघरवा ब्लाक के मैनडीह गांव में पिछले दिनों भीख मांगते मिले | मेरे यहां भी आए और बीस रुपये भिक्षा ले गए |
वे कहते हैं कि अब उनकी बैदकी में कोई दम नहीं रहा | पहले ये आसपास के गांवों में घूम – घूमकर इलाज करते थे | उनकी चिकित्सा का एक नमूना देखिए —– उक्त गांव में पहुंचते ही इन्होंने बैद्य … बैद्य की आवाज़ लगाई | गांव के एक व्यक्ति ने पूछा कि क्या मेरे कमर दर्द का भी कोई इलाज आपके पास है ? धनी राम ने कहा कि ‘ ज़रूर है | चोंगी लगाएंगे और बिजली से सेंकाई करेंगे | दर्द चला जाएगा | डेढ़ सौ रुपये लगेंगे |’ फिर सौ रूपये पर तैयार हो गए | इलाज शुरू हो गया | धनी राम ने उन्हें लेटने को कहा | वे खाट पर लेट गए | धनी राम ने अपनी पोटली खोली और गंदी – सी कंटीली धातु निकाली और चोंगली भी हाथ में पकड़ी | चोंगली दरअसल गाय की सींग थी, जिसमें दोनों तरफ़ सूराख़ थे | धनी राम ने गंदले धातु की नोंक को कमर पर हल्के – हल्के फुदकाना शुरू किया, तो ख़ून का पंछा निकलने लगा | फिर पंछे पर चोंगली की एक तरफ़ का सूराख़ लगा दिया और दूसरे सूराख़ को अपने मुंह में लगाकर ज़ोर – ज़ोर से खींचा | फिर कहा कि अब गंदा खून निकल गया है | बिजली की सेंकाई अभी थोड़ी देर में करता हूँ | चोंगली – प्रक्रिया के दर्द से रोगी का कमर दर्द और बढ़ गया | स्वाभाविक रूप से वह बिजली – प्रक्रिया के लिए तैयार नहीं हो पा रहा था | वह शल्य – क्रिया से आहत और भयाक्रांत था | उसके घरवाले उसे बार – बार समझा रहे थे कि पूरा इलाज करवाओ, तभी फ़ायदा होगा | यही बात तथाकथित वैद्य जी भी फ़रमा रहे थे |