उपन्यास ‘त्राहिमाम युगे युगे’ को पढ़ने और उस पर पाठकीय प्रतिक्रिया लिखने का अवसर मिला | ‘त्राहिमाम युगे युगे’ एक उपन्यास है जिसे जनपद बलरामपुर में जन्मे श्री रामपाल श्रीवास्तव ने लिखा है । उपन्यास का मुख्य पात्र माधवकांत सिन्हा है जो देश के एक नामी मीडिया समूह में कार्यरत है । कार्यालय इन्हें जिम्मेदारी देता है कि आम आदमी के संघर्ष पर साहित्यिक कृति तैयार करें । इस क्रम में सिन्हा अपने दो दोस्तों के साथ उत्तर प्रदेश के जिला बलरामपुर के ग्रामीण अंचल में जाकर आमजन के संघर्ष को पुस्तक के रूप में लिखता है । पुस्तक उत्कृष्ट पाई जाती है और इसे न्यूयार्क में एक प्रतिष्ठित सम्मान दिए जाने की घोषणा हो जाती है । पुरस्कार ग्रहण करने के लिए माधवकांत अपने दो सह-लेखकों के साथ हवाई जहाज से रवाना होता है परंतु न्यूयार्क पहुंचने से पहले ही विमान दुर्घटना में ये सभी मारे जाते है और उपन्यास भी यहीं समाप्त हो जाता है । इस प्रकार यह दुखांत माना जा सकता है ।
माधवकांत सिन्हा उसी ग्रामीण इलाके में जाकर जमीनी कहानियां तलाशता है जिसमें इस उपन्यास के लेखक श्री रामपाल श्रीवास्तव ने जन्म लिया । एक तरीके से उन्होंने अपने गांव में महसूस किए अनुभव अपने उपन्यास ‘त्राहिमाम युगे युगे’ में मुख्य पात्र माधवकांत सिन्हा के जरिए व्यक्त किए हैं । उपन्यास में कुल सोलह अध्याय हैं या कहिए सोलह खंड हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं कीरति भनिति भूति भलि सोई, भुलवा की मौत, खैरमान की जलसमाधि, कुरअअंदाजी, विरासत की दौड़, दो पाटन के बीच में, जिंदगी का जंगनामा, ये कहानी फिर सही, किताब चोर, किंचा भर विकास, अभी पसंगा है, चार्वाक जिंदा है, जमाने से पंगा, सदियों ने सजा पाई, जात ही पूछो साधु की, त्राहिमाम युगे युगे ।
जब आदमी व्यवसाय के सिलसिले में घर से बाहर निकलता है और अनजान लोगों के बीच नए व्यक्ति के रूप में काम करता है तो उसे अनेक कड़वी सच्चाईयों का सामना करना पड़ता है । कदम-कदम पर झूठे, मक्कार, स्वार्थी और फरेबी लोगों से पाला पड़ता है । प्रस्तुत उपन्यास में इन मनोभावों का सुन्दर चित्रण किया गया है । उपन्यास का पात्र का जन्म गांव में हुआ और बाद में वह शहर में जाकर बस जाता है । इस तरह उपन्यास में ग्रामीण और शहरी दोनों परिवेश की बातें जानने का अवसर मिलता है । उपन्यास काल्पनिक घटनाओं और पात्रों के सहारे रचा गया है परंतु इसमें लेखक श्री रामपाल श्रीवास्तव के व्यक्तिगत अनुभव सुस्पष्ट दिखाई पड़ते हैं । बल्कि ‘दो बात’ नामक शीर्षक से लिखे गए लेखकीय उद्बोधन में लेखक ने इस ओर इशारा भी किया है ।
लेखक श्री रामपाल श्रीवास्तव ने अपने जीवन का बहुमूल्य समय प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में पत्रकार और संपादक के रूप में व्यतीत किया । यहाँ का अनुभव और विविध विषयों पर पैनी नजर की छाप आपके लेखन में भी दिखती है । इनकी आठ पुस्तकें प्रकाशित हैं। जिस प्रकार आप की गति और ज्ञान हिन्दी और अंग्रेजी में है वैसा ही आप उर्दू में भी रखते हैं ।
पुस्तक की भाषा सरल और सहज है । पात्रों के संवाद संक्षिप्त और प्रभावशाली हैं । उर्दू के शब्दों का काफी प्रयोग किया गया है इनमें कुछ का अर्थ शब्दकोश से ही पता चल पाता है । परन्तु एक बार इस उपन्यास को पढ़ना शुरु कर दिया जाय तो पाठक कथा में डूब जाता है और पन्ने तेजी से समाप्त होते जाते हैं । इस उपन्यास को न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन ने प्रकाशित किया है । डिमाई आकार में प्रकाशित इस पुस्तक में 232 पृष्ठ हैं । मूल्य चार सौ पच्चीस रुपए रखा गया है ।
समीक्षक –इं० हेमन्त कुमार
फीना-बिजनौर (उ०प्र०)
कृपया टिप्पणी करें
Post Views:
2
‘त्राहिमाम युगे युगे’- युगीन मनोभावों का सफल चित्रण
Published by भारतीय संवाद on
कृपया टिप्पणी करें
पोस्ट शेयर करें
अन्य पोस्ट पढ़ें
Related Posts
खासमखास
अनुचेतना के नए आयामों से प्राणवान “एक सागर अंजलि में”
कविता क्या है ? यही ना, मनुष्य की असीम उत्कंठा की पूर्ति। गहन अभाव ही इसका बीज-तत्व है। निश्चय ही जब यह अभाव लोकोत्तर रूप ग्रहण कर लेता है, तब कवि अपनी अबोधपूर्वा स्मृति में Read more…
खासमखास
मनोरम कल्पना और हृदयग्राही उपमाओं से सज्जित “प्रकृति के प्रेम पत्र”
संसार में प्रेम ही ऐसा परम तत्व है, जो जीवन का तारणहार है। यही मुक्ति और बाधाओं की गांठें खोलता है और नवजीवन का मार्ग प्रशस्त करता है। यह अलभ्य एवं अप्राप्य भी नहीं, जगत Read more…
खासमखास
लाजवाब है “अर्धवृत्त में घूमता सूरज”
विनोद अनिकेत हिन्दी कविता के देदीप्यमान – जाज्वल्यमान नक्षत्र सदृश हैं। इनकी भाषिक संरचना का जवाब नहीं ! भाषा के विशिष्ट सामर्थ्य को उजागर करने का अंदाज़ कोई कवि से सीखे। यही कविता की ख़ास Read more…