लूट-खसोट करनेवालों को बख्शा नहीं जाएगा – सांसद दद्दन मिश्रा
बलरामपुर जनपद मे सार्वजनिक वितरण प्रणाली [ पी डी एस ] के तहत राशन वितरण मे भ्रष्टाचार का बोलबाला है । जनपद मे अन्त्योदय – पात्र गृहस्थी , ए पी एल , बी पी एल के तहत पात्रों को राशन , चीनी , किरासन तेल देने की व्यवस्था है | देवीपाटन मंडल समेत आठ मंडलों में दिसंबर 2003 से गेहूं और चावल के अनुपात में परिवर्तन करके प्रति कार्ड 15 किलो गेहूं और 20 किलो चावल वितरित किए जाने का जो निर्णय लिया गया था , वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया | एक तो राशन आदि को न बाँट कर उसकी कालाबाज़ारी करने की शिकायत आम है , वहीं जब बांटा भी जाता है , तो निर्धारित मात्रा से कम ही बांटा जाता है | पात्र गृहस्थी व अंत्योदय लाभार्थियों का खाद्यान्न खुलेआम बाजारों में बिक रहा है।
हर्रैया सतघरवा ब्लाक के सहिजना ग्राम सभा स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा है | ग्रामीणों की शिकायत है कि कोटेदार राशन , चीनी , किरासन आदि की हर बार कालाबाज़ारी कर डालता है और सिर्फ ‘खास परिचितों’ को ही राशन आदि देता है | चीनी तो पिछले कई महीने से बांटी ही नहीं है |
आरोप है कि वह गोदाम पर सक्रिय दलाल के हाथ वहीं राशन बेच डालता है और ग्रामीणों से राशनकार्ड कार्ड जमा करवा लेता है और उनमें फर्जी इंट्री कर देता है | इस काली करतूत को जारी रखने के लिए वह लाभार्थियों को डराता – धमकाता और गाली – गलौज से भी काम लेता है | लाभार्थी ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें नवंबर 2017 माह का राशन आदि कोटेदार ननकऊ ने नहीं दिया , लेकिन राशनकार्ड जमा करवा लिया | उन्हें आशंका है कि अगली बार उन्हें जब राशन की मात्रा [ निर्धारित मात्रा से कम ] दी जाएगी , तो कोटेदार कार्ड में नवंबर माह की भी फर्जी इंट्री कर देगा | यहाँ कभी भी पर्ववेक्षीणीय अधिकारियो की देखरेख मे राशन का वितरण नहीं होता | केवल फर्जी कागजात बना दिए जाते हैं | इस केंद्र पर कमतौली की भी शिकायतें आम हैं | लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा से कम 15 किलो गेहूं और 10 किलो चावल ही दिया जाता है , जबकि नियमानुसार 20 किलो चावल और 15 किलो गेहूं मिलना चाहिए |
मैनडीह गाँव की सीतापति [ पति का नाम – राम खेलावन ] ने बताया कि कोटेदार बीस किलो राशन लेने पर 18 किलो ही देता है और उसे बीस किलो बताता है | किरासन तेल में भी कमतौली करता है | सीता पति के अनुसार , पिछले दिनों जब उनके पति राशन लेने गए , तो कोटेदार ने उनका कार्ड रख लिया , लेकिन राशन नहीं दिया | वह पहले भी किसी – किसी महीने का राशन आदि नहीं देता रहा है | ऐसा भी होता रहा है कि किसी महीने उसने गाँव के कुछ लोगों को राशन दिया , तो बहुत से लोगों को नहीं दिया |
गाँव में नवंबर माह में सिर्फ तीन लोगों को राशन दिया , बाक़ी लगभग 12 लोगों को राशन देने से इन्कार कर दिया | मैनडीह की सुनीता पत्नी कर्ता ने बताया कि उन्हें इस बार राशन नहीं मिला | कोटेदार ने डांट कर भगा दिया | कोटेदार पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल का आरोप भी महिलाओं और अन्य लोगों ने लगाया | राम गोविन्द पुत्र राम चरण का आरोप है कि कोटेदार कार्ड जमा करवा लेता है और उसे वापस नहीं करता | उसका इच्छानुसार इस्तेमाल करता रहता है | इसी गाँव के ननकऊ ने कहा कि उनके बड़े भाई के नाम कार्ड है | पिछले दिनों उन्हें गल्ला न देकर भगा दिया गया | उनका आरोप है कि कोटेदार खाद्यान्न को ब्लैक कर देता है | संगीता पत्नी केशवराम को भी नवंबर माह का राशन नहीं मिला | संवारी पुत्री जोखू के पी डी एस केंद्र पहुंचते ही कोटेदार ने राशन देने से इन्कार कर दिया |
नासिर अली पुत्र जोखू को लगभग एक साल से राशन आदि नहीं प्राप्त हुआ है | ग्रामीणों ने कोटेदार के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की है | जहाँ एक तरफ सरकार सबको राशन मुहैया कराना चाहती है , वहीं दूसरी तरफ उसके मातहत उसकी योजनाओं पर पानी फेरने के काम में लगे हैं | क्षेत्रीय सांसद दद्दन मिश्र ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना में चल रही लूट-खसोट की शिकायतों पर ज़रूर ध्यान दिया जाएगा और भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी | आए दिन राशन न बाँटने और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं , जो भी इसमें शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा | [ हमारे न्यूज़ डेस्क से ]