[ हमारे न्यूज डेस्क से ]
बलरामपुर जिले के खैरमान और गिरगिटी बांध के नहरों का गहरीकरण कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायत है | जो कार्य श्रमिकों से कराया जाना है , जेबीसी मशीन से करा दिया गया है और कराया जा रहा है | साथ ही रस्म अदायगी ही की जा रही है , मशीनों से नहरों को कुछ छिछला जा रहा है | उन्हें न तो ठीक से गहरा किया जा रहा है और न ही मिट्टी को हटाया जा रहा है , जिसका उद्देश्य बिना काम के सरकारी धन को हड़पना भर है |खैरमान बांध से निकली नहर का जेबीसी मशीन के द्वारा अब तक ग्राम सेमरा तक जैसे – तैसे गहरीकरण कराकर रोक दिया गया है , जबकि यह कई किमी तक कराया जाना है |
इधर मणिपुर जानेवाली नहर में जीबीसी को रस्म अदायगी के लिए लगाया गया | जेबीसी के द्वारा जो कार्य कराया गया , वह बहुत ही असन्तोषजनक और !अपूर्ण है | जगह – जगह ऊबड़ – खाबड़ है , जिससे पानी का बहाव ठहर जाएगा | कुछ ग्रामीणों ने जब विरोध किया और सारा काम श्रमिकों से नियमानुसार और ठीक से कराने की मांग की , तो उन्हें डरा – धमकाकर चुप करा दिया गया | साथ ही जेबीसी मशीन के निशान मिटवा दिए गए , फिर भी संवाददाता ने जो चित्र लिए हैं , उन्हें ध्यान से देखने पर पता चलता है कि जेबीसी मशीन से कार्य करवाया गया है | मशीन के टायरों के निशान स्पष्ट हैं | दरअसल काम मशीन से कराकर मनमाना भुगतान कुछ पसंदीदा श्रमिकों के बैंक अकाउंट में कराकर मनचाही रकम हड़प ली जाती है और कुछ थोड़े से पैसे श्रमिकों को मुफ्त में मिल जाते हैं | गिरगिटी नहर के गहरीकरण में भी इसी प्रकार की शिकायतें मिली हैं | वैसे यह पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के जमाने में शुरू किया गया कार्य है , जिसे अब पूरा कराया जा रहा है पिछली लापरवाही और अनियमितता के साथ !