मैनडीह में आर सी सी सड़क निर्माण की मांग
देश के तराई अंचल में हिमालय की शैवालिक वल्लरियों के बीच बसा बलरामपुर [ उत्तर प्रदेश ] का मैनडीह नामक ग्राम उल्लेखनीय रहा है | ब्रिटिश काल और देश की स्वतंत्रता के पश्चात भी उच्च अधिकारी , राजनेता और अन्य संभ्रान्त जन जब सुहेलवा जंगल में शिकार के निमित्त आते , तो इस ग्राम के प्रतिष्ठित कायस्थ परिवार ने यहाँ आना नहीं भूलते | वे यहाँ के जमींदार स्वनामधन्य बाबू हर दयाल लाल श्रीवास्तव की हवेली [ बखरी ] में रात भी गुजारते और पिकनिक का आनन्द उठाते |

वर्तमान में यहाँ के कायस्थ परिवार के सदस्य देश – विदेश के विभिन्न भूभागों और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा बिखेर रहे हैं | आज बाबू हरदयाल लाल और बाबू उदय प्रताप लाल के परिवार के लोग वहां स्थाई रूप से नहीं रहते हैं , बल्कि थोड़े समयांतराल पर आते – जाते रहते हैं और अपनी जायदाद की निगरानी करते रहते हैं | फिर भी उनकी प्रापर्टी को अतिक्रमित करने और नुक़सान पहुँचाने यहाँ तक कि अवैध व गलत हक जताने की नाकाम कोशिश कुछ शरारती एवं असामाजिक तत्वों द्वारा की जाती है | कभी तंत्र – मंत्र की कथित शक्ति द्वारा आतंकित व भयभीत करने की कुचेष्टा की जाती है | शायद इन्हें नहीं पता कि इनकी ये सभी हरकतें कानून के अंतर्गत दंडनीय अपराध हैं |

इसी प्रकार ग्राम सभा की जमीनों पर असामाजिक तत्वों के अवैध कब्जे और अतिक्रमण की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं | अतिक्रमण का शिकार गाँव में जाने का मुख्य रास्ता भी है | ग्राम पंचायत और स्थानीय प्रशासन की घोर उपेक्षा का शिकार यह ग्राम आज तक विकास की आस लगाए हुए है | स्व० बाबू  उदय प्रताप लाल के प्रयासों से यहाँ कुछ वर्ष पहले बिजली तो आ गई थी , मगर न तो इसके मेंटेनेंस का खयाल रखा गया और न ही कभी सरकार द्वारा निर्धारित [ scheduled ] बिजली – आपूर्ति ही की जाती है | यह बिजली विभाग की लापरवाही का ही नतीजा है कि कई – कई दिनों तक बिजली गुल रहती है | कुछ समय पहले बिजली कर्मचारियों ने मैनडीह में ही उदय प्रतापेश्वर महादेव मन्दिर स्थित के एक टूटे बिजली के खंभे को बदलने में लगभग एक वर्ष लगा दिए , फिर भी अभी तक क्लैंप नहीं लगाया गया है , जिसके कारण किसी भी समय दुर्घटना घटित हो सकती है |
विकास की बाँट जोह रहे इस गाँव में अभी तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है | चित्र में खडंजे वाली टूटी – फूटी अतिक्रमित सड़क नज़र आ रही है | सहिजना ग्राम सभा के अन्य गावों में पक्की सड़क का निर्माण हो चुका है | केवल मैनडीह गाँव में दशकों पुराना खडंजा लगा हुआ है , जो अतिक्रमित होने के साथ ही बहुत क्षतिग्रस्त है , जिसके कारण गाँव में गंदा पानी जमा होकर ग्रामीणों को बीमार कर रहा है | गाँव में सरकार द्वारा दो हिंदुस्तान मार्का  हैण्ड पंप लगवाए गये थे , जो थोड़े ही दिनों तक चलने के बाद बंद हो गये | सालों से इनकी कभी मरम्मत नहीं कराई गई | गाँव वालों ने गाँव में आर सी सी सड़क बनवाने , हैण्ड पंपों को चालू करवाने , सार्वजनिक शौचालय बनवाने एवं बिजली की व्यवस्था सुचारू और भ्रष्टाचार मुक्त करने की मांग की है | – Dr RP Srivastava

कृपया टिप्पणी करें