‘पौधा लगाइए , धरती बचाइए’ – जीवन बचाइए अभियान में सहभागिता का बढ़ना निश्चय ही हमारे लिए ख़ुशी और
संतोष की बात है | पौधरोपण के इस आह्वान को आगे ले जाने में तरबगंज [ गोंडा ] के सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री घनश्याम जायसवाल ने सराहनीय प्रयास किया है |
पौधरोपण के नये प्रयासों के अंतर्गत हमें तरबगंज के कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया |
इस विद्यालय की वार्डन बीना शर्मा जी बच्चों के साथ पौधरोपण करती हुई | साथ में हैं श्री घनश्याम जायसवाल |
गोंडा के श्री गाँधी विद्यालय इंटर कॉलेज, रेलवे कॉलोनी में पौधरोपण करते हुए कर्नल ढिल्लों, प्राचार्य कैप्टन राजेश द्विवेदी और श्री हरि शंकर द्विवेदी
तरबगंज बस स्टॉप पर पौधरोपण करते हुए दुकानदार गिरजाशंकर मोदनवाल चंद्र प्रकाश शुक्ला हनुमान शरण पांडे
तरबगंज बाजार में पौधरोपण करते पूर्व प्रधान डॉक्टर ई बी सिंह रामदयाल तिवारी अवधेश कुमार पांडे व अन्य
तरबगंज बाजार में बरसात के समय पौधरोपण करते दिनेश कुमार पांडे हरिहर गुप्ता
भारतीय संवाद की मुहिम के अंतर्गत सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के मैनेजर एन सिंह प्रधान संघ के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह पंडित देवी प्रसाद व सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जायसवाल ने नीम का पौधरोपण किया
बादलपुर में आम का पौधा रोपण करते हुए दिलीप कुमार तिवारी
सभी सहभागियों के प्रति आभार !
हम आशा करते हैं कि इस अभियान में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी | आप सभी व्यूअर्स और पाठकों से अनुरोध है कि आप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं , जिसका फोटो विवरण सहित ‘भारतीय संवाद’ को भेजें और इस अभियान को सफल बनाएं —–
संपर्क —
www.bharatiyasanvad.com
[email protected]
WhatsApp – 7081462885