बलरामपुर के मशहूर ग़ज़लगो सुरेंद्र ‘विमल’ जी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वे हमारे दिलों में आज भी ज़िन्दा हैं , ख़ासकर अपनी पुरकशिश, मानीख़ेज़ शेअरों की बदौलत ….. लीजिए ‘विमल’ जी की एक ग़ज़ल का आनंद लीजिए – [ विमल जी का रेखाचित्र अनुज भैया कुमार पीयूष जी की फेसबुक वाल से ]
ग़ज़ल
——–
उस शोख़ की हर बात में इक बात लगे है
वो दिन को कहे रात तो फिर रात लगे है |
मजमा है डिमोक्रेसी का अब देखिए क्या हो
यह भीड़ महादेव की बारात लगे है |
अब आईने ही चेहरों से कतराने लगे हैं
यह सीन तुझे कैसा अकस्मात लगे है |
गँगा – सी नदी जाके समंदर से मिले जब
घटती हुई कुछ उसकी ही औक़ात लगे है |
मत पूछ ‘विमल’ मुझसे निगाहों का असर आज
रँगीन – सी कुछ तल्ख़ी – ए हालात लगे है |
[ ”परिवेश”, हिंदी मासिक, जुलाई 1983, पृष्ठ 18, प्रधान संपादक / प्रकाशक – राम पाल श्रीवास्तव, बलरामपुर, उत्तर प्रदेश ]