क्या नोटबंदी और जी एस टी ने देश की मुश्किलें बढ़ा दी हैं ? हाँ , जी एस टी ने सरकार का राजस्व घटा दिया है | इसलिए अब केंद्र सरकार अपना कामकाज चलाने के लिए पचास हजार करोड़ रूपये कर्ज़ लेने के लिए मजबूर है |अब सरकार ने मान लिया है कि देश की अर्थव्यवस्था मंद पड़ी है और राजकोषीय घाटा बढ़ा है आर्थिक मंदी के अलग-अलग दावों के बीच सरकार ने माना है कि वित्त वर्ष 2016-2017 में देश की विकास दर धीमी पड़ी है। भारत की जी डी पी 2015-16 में प्रतिशत की विकास दर के मुकाबले 2016-17 में गिरकर 7.1 प्रतिशत पर पहुंच गई। साथ ही आर्थिक रफ्तार सुस्त होने के कारण औद्योगिक क्षेत्र और सर्विस सेक्टर में भी तेजी नहीं आई | विगत  29 दिसंबर 2017 को वित्त अरुण जेटली ने लोकसभा में यह बात कही। वित्त मंत्री के मुताबिक, 2016 में वैश्विक आर्थिक विकास की रफ्तार धीमी रहने के साथ-साथ जीडीपी के मुकाबले तय निवेश में कमीकारपोरेट सेक्टर पर दबाव वाली बैलेंस शीटइंडस्ट्री सेक्टर के क्रेडिट ग्रोथ में गिरावट और कई वित्तीय कारणों से 2016-17 की आर्थिक विकास दर में कमी आई। विकास दर में कमी का सीधा अर्थ है कि इंडस्ट्री और सर्विस सेक्टर में सुस्ती कम विकास कार्य सरकारी आंकड़ों के अनुसार राजकोषीय घाटा नवंबर 17 के अंत में ही पूरे साल के लिए तय अनुमान से आगे निकल गया। जी एस टी के तहत पिछले दो महीने के दौरान कम राजस्व और अधिक खर्च से राजकोषीय घाटे का आंकड़ा नवंबर अंत में ही बजट में तय पूरे साल के अनुमान से आगे निकलकर 112 प्रतिशत हो गया। सीजीए के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017-18 में अप्रैल से नवंबर अवधि के दौरान राजकोषीय घाटा 6.12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि बजट में पूरे वर्ष के दौरान राजकोषीय घाटे के 5.46 लाख करोड़ रुपये रहने का लक्ष्य तय किया गया था। यह घाटा तय वार्षिक अनुमान के 112 प्रतिशत तक पहुंच गया जबकि इससे पिछले वर्ष इसी अवधि में यह घाटा वार्षिक बजट अनुमान का 85.8 प्रतिशत था। सरकार ने वर्ष 2017-18 के दौरान राजकोषीय घाटे को जी डी पी का 3.2 प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य रखा है। इससे पिछले वर्ष सरकार राजकोषीय घाटे को जी डी पी के  3.5 प्रतिशत रखने में सफल रही थी। सीजीए के आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से नवंबर की महीने की अवधि में सरकार का कुल रेवन्यू 8.04 लाख करोड़ रुपये रहा है जो कि उसके वार्षिक बजट अनुमान 15.15 लाख करोड़ रुपये का 53.1 प्रतिशत है। एक वर्ष पहले यह अनुपात 57.8 प्रतिशत रहा था। इस दौरान सरकार का कुल खर्च वार्षिक खर्च के अनुमान का 59.5 प्रतिशत रहा जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 57.7 प्रतिशत रहा था। पूरे देश की कर प्रणाली को एकीकृत करने वाले आर्थिक सुधार जी एस टी के लागू होने के बाद राज्यों को बड़ा राजस्व घाटा हुआ है। जुलाई-अक्टूबर तिमाही में राज्यों को हुए राजस्व घाटे को देखते हुए केंद्र सरकार ने 24,500 करोड़ रुपये का मुआवजा जारी किया है।

यह जानकारी विगत 29 दिसंबर 17 को सरकार ने संसद को दी। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के हाल के आंकड़ों में कहा गया है कि जीडीपी की वृद्धि दर 2014-15, 2015-16 तथा 2016-17 में क्रमश: 7.5 प्रतिशत, 8 प्रतिशत और 7.1 प्रतिशत रही। वित्त वर्ष 2017-18 की पहली और दूसरी तिमाही में जीडीपी क्रमश: 5.7 प्रतिशत और 6.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी। वित्त मंत्री के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की अनुमानित मंदी के बावजूदभारत 2016 में सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था रहा। यह 2017 में भी सबसे तेजी से बढ़ रही दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैंजिनमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देनापरिवहन एवं ऊर्जा क्षेत्र के साथ-साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए ठोस उपाय करनाप्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति में व्यापक सुधार करना और कपड़ा उद्योग को विशेष पैकेज देना शामिल है। वित्त मंत्री ने कहा कि विपक्ष ने यह दावा बढ़ाचढ़ाकर’ किया है कि देश की विकास दर अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है। तीन साल से लगातार भारत विश्व की सबसे तेज गति से प्रगति करने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है। आईएमएफ और विश्व बैंक ने भी कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था की होड़ में महज 0.1 प्रतिशत से ही दूसरे नंबर पर रहेगा। मोदी सरकार पर यह आरोप भी लग रहा है कि उसके अब तक के कार्यकाल में रोज़गार के अवसर लगातार घट रहे हैं युवा बेरोज़गारी से त्रस्त हैं जो सेवारत थे उनमें से बहुतों की नौकरियां छूट गई हैं और कुछ की नौकरियों पर ख़तरे मंडरा रहे हैं |

सरकार राज्यसभा में विगत 29 दिसंबर 2017 को उस समय फजीहत से बाल-बाल बच गईजब एक निजी विधेयक को महज तीन वोटों के अंतर से नामंजूर कर दिया गया। रोजगार या रोजगार भत्ते को मौलिक अधिकार बनाने का प्रावधान करने वाला यह विधेयक समाजवादी पार्टी के विशंभर प्रसाद निषाद ने पेश किया था। सरकार ने उनको भरोसा दिलाया कि वह देश में रोजगार के मौके पैदा करने और लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा करने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही हैलेकिन निषाद ने विधेयक को वापस लेने से इन्कार कर दिया। इस पर हुई वोटिंग के दौरान सदन में महज 40 सदस्य मौजूद थे। इनमें से 21 ने बिल को नामंजूर करने के पक्ष में और 18 ने इसे पास कराने के पक्ष में वोट दिया। एक सदस्य ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। गौरतलब है कि राज्यसभा में बहुमत न होने के कारण सरकार की पिछले कई सत्र में फजीहत हो चुकी है। संविधान संशोधन के लिए पेश इस निजी विधेयक में 18 साल से ज्यादा के हर नागरिक को रोजगार का अधिकार देने या रोजगार न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का प्रावधान था। बिल पर बहस का जवाब देते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि सरकार ने तीन वर्षों में बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए कई प्रयास किए हैं। इसके तहत स्टार्ट अप इंडिया और स्टैंड अप इंडिया जैसे तमाम कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण एवं कौशल विकास सहायता मुहैया कराई जा रही है। सरकार आगे भी रोजगार के मुद्दे पर अपनी कोशिशें जारी रखेगी। उन्होंने इसके बाद निषाद से अपना बिल वापस लेने का अनुरोध कियाजिससे उन्होंने इन्कार कर दिया। निषाद का कहना था कि ” सरकार के पास बेरोजगारों की वास्तविक संख्या के आंकड़े ही नहीं हैं। मौजूदा सरकार ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का चुनावी वादा किया था। इस हिसाब से तीन साल में छह करोड़ लोगों को रोजगार मिल जाना चाहिए था। सरकार कम से कम यह तो बताए कि तीन साल में कितने लोगों को रोजगार मिला। सरकार की तमाम योजनाएं हवा-हवाई हैं। ” भारत की सूचीबद्ध कंपनियों के रोजगार के आंकड़ों का प्रतिष्ठित अंग्रेज़ी समाचारपत्र ‘ इंडियन एक्सप्रेस ‘ द्वारा किए गये विश्लेषण के अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 में ज्यादातर कंपनियों में पिछले वर्षों की तुलना में नौकरियां कम हुई हैं। इस समाचारपत्र के पास इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर कंपनियो को छोड़कर अन्य क्षेत्रों की 121 कंपनियों के रोजगार से जुड़े आंकड़े हैं। ये सभी कंपनियां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसए) में सूचीबद्ध हैं और वित्त वर्ष 2016-17 से जुड़े इनके आंकड़े उपलब्ध हैं।आंकड़ों के अनुसार इन कंपनियों ने पिछले वित्त वर्ष के 742,012 की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 में केवल 730,694 नौकरियां दीं। रोजगार में 11,318 की ये कमी धातुऊर्जाकैपिटल गुड्सनिर्माण क्षेत्र और एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों में हुई है। इन कंपनियों के आंकड़ों से पुष्टि होती है कि नौकरियों में कमी लगातार दूसरे साल जारी है।

जिन 107 कंपनियों के पिछले तीन वित्त वर्षों के आंकड़े हैं उनमें मार्च 2015 तक कुल 684,452 कर्मचारी थे जिनकी संख्या मार्च 2016 में घटकर 677,296 रह गयी और मार्च 2017 तक ये संख्या घटकर 669,784 हो गयी। नौकरी में कमी की संख्या छोटी लग सकती है ,लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार यह एक प्रवृत्ति को दिखाती है जो चिंता का विषय है। देश की सबसे बड़ी कंपनियों के कर्मचारियों में कमी से इन कंपनियों के विस्तार की योजनाओं और निकटवर्ती विकास के निराशा की स्थिति का पता चलता है। कुछ समय पहले पेश किए गए सरकारी आंकड़ों में यह बात उजागर हुई थी कि बेरोज़गार लोगों में पढ़े-लिखे युवाओं की तादाद ही सबसे अधिक है बेरोजगारों में 25 फीसदी 20 से 24 आयुवर्ग के हैंजबकि 25 से 29 वर्ष की उम्र वाले युवकों की तादाद 17 फीसदी है | 20 साल से ज्यादा उम्र के 14.30 करोड़ युवाओं को नौकरी की तलाश है विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बढ़ता बेरोजगारी का यह आंकड़ा सरकार के लिए गहरी चिंता का विषय है खबरों के अनुसार वित्‍त वर्ष 2016-17 में छंटनी के मामले में देश की बड़ी कंपनियों के नाम भी सामने आए हैं अध्ययन में स्पष्ट रूप से पता चला है कि है कि लगातार दूसरे साल इन कंपनियों के कर्मचारियों की संख्‍या में कमी दर्ज की गई खासकर मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनियों में मानव संसाधन समेत कई तरह के संसाधनों का पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा हैइसलिए ये कंपनियां नई नौकरियां देने के बदले अपने कर्मचारियों की संख्‍या में लगातार कमी कर रही हैं वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर एक सरकारी अध्ययन में यह बात पाई गई कि महिलाओं में बेरोज़गारी एक गंभीर समस्या बनती जा रही है भौतिकवाद ने उन्हें इसके लिए विवश किया है कि वे कमाएं भी अतः हमारे देश में नौकरी की तलाश करने वालों में लगभग आधी महिलाएं शामिल हैं बेरोजगारों में 10वीं या 12वीं तक पढ़े युवाओं की तादाद 15 फीसदी है यह तादाद लगभग 2.70 करोड़ है तकनीकी शिक्षा हासिल करने वाले 16 फीसदी युवा भी बेरोजगारों की कतार में हैं इससे साफ है कि देश के तकनीकी संस्थानों और उद्योग जगत में और बेहतर तालमेल जरूरी है पिछले कुछ वर्षों में इंजीनियरिंग के डिग्रीधारी युवा बेरोज़गारी की ओर अग्रसर हैं यह भी एक चिंताजनक स्थिति है | – Dr RP Srivastava

कृपया टिप्पणी करें

Categories: खासमखास